बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पिता के साथ अभ्रदता करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की है।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी बाबूराम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा ज्ञानेश गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया है। अक्सर उन्हें परेशान करता है। कई बार समझाने की कोशिश की है लेकिन समझने को तैयार नहीं है। आरोप लगाया कि रविवार की सुबह वह घर में विवाद कर रहा था। जब उन्होंने रोका तो उनके साथ भी अभद्रता करने लगा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



