
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव 15 सितंबर को संपन्न होना है। चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव के लिए अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर दो दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दोनों ओर कार्यालय का उद्घाटन कर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।
शनिवार को नवीन गल्ला मंडी में रामसनेही साहू दुकान के पास अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पंकज गुप्ता, महामंत्री पद के प्रत्याशी संदीप तिवारी व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज शिवहरे के कार्यालय का उद्घाटन शिवशंकर, सीताराम कुशवाहा, सईद प्रधान नगरी व राजेंद्र साहू ने फीता काटकर किया। इससे दो दिन पूर्व दूसरे पक्ष से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, महामंत्री पद के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह गुर्जर व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहन सिंह कुशवाहा के कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। सभी उम्मीदवार गल्ला मंडी के मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि मतदाता किसे अपना अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष इसका पता 15 सितंबर को मतदान के बाद ही पता चल सकेगा।



