बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। यूपी 112 को झगड़े की झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी संजीव कुमार ने शनिवार की सुबह यूपी 112 को सूचना दी कि गांव में कुछ लोग उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं। मना करने पर मारपीट पर आमादा हैं। सूचना मिलते ही यूपी 112 मौके पर पहुंची। जहां जांच में मामला झूठा पाया गया। पुलिस आरोपी को चेतावनी देकर लौट आई। इसके बाद उसने पुनः झगड़े की सूचना दी। दूसरी बार भी सूचना गलत निकली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



