बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। शराब के नशे में पत्नी व परिवार के लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट किए जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर निवासी अर्चना देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति दिनेश कुमार आए दिन शराब के नशे में घर में झगड़ा करते रहते हैं। घर खर्च के लिए भी रुपये नहीं देते हैं। परिवार के लोग भी समझाते हैं लेकिन समझने को तैयार नहीं हैं। आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह पति शराब के नशे में घर आए और गाली, गलौज कर अभद्रता करने लगे। समझाने की कोशिश की तो मारपीट शुरू कर दी। परिवार के लोगों ने रोका तो उनके साथ भी मारपीट की। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।



