
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बंगरा मार्ग पर सुढार बंबा के पास बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो बाइक सवार घायल हुए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया।
गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राम सुढार निवासी लक्ष्मी सोनी अपनी बाइक से जालौन की ओर आ रहे थे। वहीं, माधौगढ निवासी सुरेश कुमार जालौन से वापस माधौगढ़ जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइकें सुढार बंबा के पास पहुंची। तभी तेज रोशनी में दोनों बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठे और बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।



