बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। हार जीत की बाजी लगा रहे तीन व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 5130 रुपये नकद व ताश की गड्डी बरामद की है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिहारी दाऊदपुर में मकरंदपुरा नहर पुलिया के आगे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे छोटे साहब, धर्मेंद्र प्रताप निवासीगण सिहारी दाऊदपुर व हरीशंकर लौना को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने मालफड़ के रूप में 4220 रुपये व जमा तलाशी में 910 रुपये आरोपियों के पास से बारामद किए। पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी भी बरामद की। सभी आरोपियों को कोतवाली लाकर जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।



