
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 17 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर राजस्व पुलिस व समाज कल्याण विभाग की एक-एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपकर समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम ने दिए।
तहसील सभागार में एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद की सर्वाधिक पांच शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। इसके अलावा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की चार-चार शिकायतों में एक-एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाज कल्याण विभाग की एक शिकायत का मौके पर ही निपटारा किया गया। विकास विभाग की दो व डूडा विभाग की एक शिकायत में किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने शेष शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निपटारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में करें और शिकायतकर्ता को भी अवगत करें। ताकि उसे बार बार परेशान न होना पड़े।



