जालौन

हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समाज ने नगर में निकाला विशाल जुलूस

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर हजरत मुहम्मद साहब को याद करने के साथ ही उनके किरदार के बारे में बताकर इस्लाम को मोहब्बत, अमन और भाईचारे का दूसरा नाम बताया गया। जुलूस के दौरान सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा के नारे गूंजते रहे।


ईद-मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर नगर के मोहल्ला नारोभास्कर व तकिया रोड पर की गई विशेष सजावट लोगों के आकर्षण के केंद्र में रही। मार्गों पर की जाने वाली सजावट देखने वालों को चकित कर रही थी बारह-रवी-उल-अव्वल के दिन मनाए जाने वाले हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह था। क्योंकि इसी दिन हजरत मुहम्मद साहब दुनिया में तशरीफ लाए थे। सैकड़ों की संख्या में नए कपड़े व रंग-बिरंगी पगड़ी बांधकर पैदल, रिक्शे और घोड़े की सवारी के साथ लोग जुलूस में शामिल हुए। नगर के प्रमुख मार्गाे से होकर निकलने वाले जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए एसडीएम विनय मौर्य व तहसीलदार अमित शेखर, सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी के साथ कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गश्त करते नजर आए। शहर काजी मौलाना साबिर ने लोगों को हुजूर पाक की सीरत एवं यौमे पैदाइश के बारे में बताकर लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने हुजूर पाक को अमन, भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम देने वाला बताया। जुलूस में शहर काजी मौलाना साबिर, हाफिज मकबूल, हाफिज साकिर, आमिर अत्तारी फहीम, हाफिज रफीक कुरैशी, बबलू शाह, अफरोज शाह, नसीम खान, अहमद रजा, शाकिर हसन वारसी, नफीस सभासद, अरमान, सलीम भाई, अल्लू, मसूदी, नईम उल्ला, हाशिम सिद्दीकी, मुन्ना शाह आदि मौजूद रहे।

जुलूस ए मोहम्मदी का नगर में जगह जगह किया गया स्वागत

जालौन। जुलूस ए मोहम्मदी का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। लोगों ने स्टॉल लगाकर, पानी, शर्बत, खीर आदि का वितरण किया। हाजी नानू, जीशान कैफ, हसनैन, सुहैल, फहीम, समीर और सरफराज, कल्लू पठान, नौशाद अंसारी, आरिफ अंसारी और वसील हक आदि की ओर से लंगर का आयोजन किया गया। इसके अलावा देवनगर चौराहे पर क्षेत्रीय सांसद नारायणदास अहिरवार, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, दीपू त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी, जाकिर सिद्दीकी, प्रदुम्न दीक्षित इटहिया ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button