
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई की ओर जा रहे बाइक सवार की बाइक में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर निवासी मंगल सिंह (45) अपने एक साथी के साथ गुरूवार की दोपहर बाइक से उरई जा रहे थे। तभी निर्माणाधीन ताईबाई द्वार के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। वहीं, बाइक सवार मंगल सिंह व उनके साथी बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया।



