
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बकरी चराने गया व्यक्ति जमीन के करीब झूलती हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया। परिनजों ने घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया है।
ब्लॉक क्षेत्र ग्राम सहाव निवासी महेश कुमार (45) सींगपुरा गोहन रोड की ओर मंगलवार की दोपहर बकरी चराने के लिए गए थे। वहां पर बिजली की हाईटेंशन लाइन जमीन के करीब लटक रही थी। बकरी चराते समय महेश का ध्यान तारों की तरफ नहीं गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह घायल हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है।



