
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमानजी, शिवजी व दुर्गा मंदिर में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ राधा रानी का अभिषेक व पूजन किया गया। महाआरती का आयोजन किया गया।
रविवार को पेट्रोल पंप वाले मंदिर में श्रीराधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। मंदिर में शाम के समय पंडित अमित तिवारी ने विधिविधान से राधा रानी का अभिषेक कराया। अभिषेक के बाद शास्त्रानुसार पूजन किया गया। उसके बाद मंदिर के पुजारी कमलेशजी व महिलाओं ने 51 दीपकों से राधा रानी की आरती की। राधा रानी के भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया। मंदिर परिसर में महिलाओं ने मटकी फोड़ने की परंपरा निभाई। अंत में खीर का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में पुष्पा देवी, नीलम, आराधना, रंजना, ज्योति, शैलजा, मिथलेशी, अर्चना, संगीता आदि महिलाओं ने भाग लिया।



