
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एचआईएल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र पर कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को फसल सुरक्षा के आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केंद्र पर एचआईएल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. लोकेंद्र सिंह डीडी यूपीएसएससीए उरई ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कीटनाशकों का सही उपयोग खेती के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि वे जागरूक होकर संतुलित तरीके से रसायनों का प्रयोग करें और नई तकनीकों को खेती में अपनाएं। सलाहकार बीपी सिंह और सहायक महाप्रबंधक विपणन नरेश मेहता ने कहा कि किसान खेती में कीटनाशकों का प्रयोग वैज्ञानिक ढंग से करें और अत्यधिक खतरनाक रसायनों के उपयोग को कम से कम करें। अच्छा होगा कि खतरनाक रसायनों का उपयोग किया ही नहीं जाए। कहा कि उचित मात्रा में और सही विधि से कीटनाशक उपयोग करने से न सिर्फ फसल की पैदावार बढ़ाई जा सकती है बल्कि इस प्रक्रिया से मिट्टी की उर्वरकता बनी रहती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही एचआईएल किसानों की समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम किसानों के लिए उपयोगी साबित होंगे। गोष्ठी में एकीकृत कीट प्रबंधन जैसी पद्धतियों को अपनाने और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फसल उत्पादन में सुधार लाने पर बल दिया गया।



