
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बुढ़वा मंगल, ईद मिलादुन्नबी व गणपति विसर्जन के पर्व को देखते हुए कोतवाली परिसर शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में किया गया। जिसमें बिजली, पानी और साफ, सफाई व्यवस्था को लेकर मांग की गई।
शांति समिति की बैठक में एसडीएम विनय मौर्य ने सभी धर्मों के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करने पर ज़ोर दिया। बुढ़वा मंगल के पर्व को देखते हुए बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह ने पर्व के दिन मांस की दुकानें और होटल बंद कराने की मांग की। इसके अलावा पर्व के दिन सभी हनुमान मंदिरों पर पुलिस फोर्स की तैनाती और जगह जगह होने वाले भंडारा स्थल के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की। अहमद रजा ने बताया कि मिलादुन्नबी का जुलूस नगर में शांतिपूर्ण तरीके से और निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा। जुलूस में बाइक शामिल नहीं होंगी। इसके अलावा जुलूस मार्ग पर गड्ढों को भरवाने और आवारा जानवरों को बंद कराने की भी मांग की गई। एसडीएम ने बताया कि गणपति विसर्जन दो, तीन, और छह सितंबर को होगा। विसर्जन के लिए गणपति को निर्धारित मार्ग से ही ले जाएं। डीजे पर ध्वनि मानके अनुकूल हो। साथ ही ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में धार्मिक झंडे पर कोई आपत्तिजनक नारे या अन्य सामग्री न लिखी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने बिजली, नगर पालिका और जलकल विभाग को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, राजा सिंह सेंगर गधेला, हाफिज जफी कुरैशी, चंद्रप्रकाशर, आमिर अत्तारी, पवन गोस्वामी, जुनैद, इमरान अंसारी, हाफिज साकिर कुरैशी, अफरोज़ शाह, श्याम मुखिया, मौलाना सुल्तान जामई, छिद्दी राईन, ललित शुक्ला, नफीस खान, गौरव महाराज, अनूप कुशवाहा, निशांत अवस्थी, अनुराग तिवारी, दीपेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।