
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। निशुल्क वितरण के लिए आए टैबलेट के वितरण में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रति छात्र 500 रुपये मांगे जाने पर छात्रों ने इसका विरोध किया और इसकी शिकायत छिरिया मलकपुरा चौकी पुलिस से की है। मामले को तूल पकड़ता देखकर प्रबंधन ने निशुल्क वितरण कराया।
प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए और पढ़ने के दौरान तुरंत उनकी समस्या का समाधान हो सके, इसके लिए छात्रों को निशुल्क टेबलेट का वितरण कराया जा रहा है। छिरिया सलेमपुर चौकी क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय में बुधवार को टेबलेट का वितरण किया जा रहा था। जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रति छात्र 500 रुपये मांगे जा रहे थे। जब छात्रों ने बताया कि सरकार की ओर से टेबलेट का निशुल्क वितरण किया जाना है, फिर यह अतिरिक्त रुपये क्यों मांगे जा रहे हैं। यदि छात्रों से रुपये लेने का कोई आदेश है तो उसे दिखाइए। जिस पर बताया गया कि यह रुपये महाविद्यालय की ओर से लिए जा रहे हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद छात्र निखिल तिवारी, वंदना, लक्ष्मी देवी, रोहित, रश्मि, शिवानी, दीपू, धु्रव कुमार र्श्मा, सूर्य प्रताप, अनुरूद्ध, विजय कुमार, आयुष, सचदेव, राज शर्मा, सुदीक्षा आदि ने छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी को इसको लेकर तहरीर दी। बाद में जब मामला तूल पकड़ा तो महाविद्यालय प्रबंधन ने टेबलेटों का निशुल्क वितरण कराया।