
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय गेस्ट हाउस में फोटोग्राफर्स मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दिनेशचंद्र वर्मा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे और जिला प्रभारी उपेंद्र चरिसिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि फोटोग्राफी केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज की आंख है। एक तस्वीर घटनाओं को वर्षों तक जीवित रख सकती है।
आप सब अपने कार्य से न केवल यादें संजोए, बल्कि सामाजिक जागरूकता में भी योगदान दें। कहा कि संगठन हर परिस्थिति में फोटोग्राफर्स के साथ खड़ा है। संगठन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर फटॉग्राफर्स को उनके मुताबिक काम उपलब्ध्या कराएगा। कानपुर जोन प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि फोटोग्राफी आज के डिजिटल युग में और भी महत्वपूर्ण हो गई है। फोटोग्राफर्स को अपना प्रोफाइल ऑनलाइन बनाना चाहिए। डेमो भी शानदार रखना चाहिए। आज का युवा डेमो देखने के बाद ही तय करता है कि उसे किस तरीके का काम अपने कार्यक्रम में करना है। लखनऊ जोन प्रभारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की मजबूती से फोटोग्राफरों के अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे।संगठन तभी मजबूत होगा जब हम एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। सौरभ मिश्रा ने संगठन की आधिकारिक वेबसाइट के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह और सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन खरे व धीरज बाथम ने किया। इस मौके पर जोन प्रभारी कुलदीप कुमार सिंह, झांसी मंडल प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, राजीव निगम, आशीष श्रीवास्तव, गौरव पांडे, राकेश लाक्षाकार, जगदीश तुसेले, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।