
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। आसरा कॉलोनी में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक सोख्ता टैंक बनवाया गया है। लेकिन यह टैंक खुला हुआ है। इसके आसपास बच्चे भी खेलते हैं। जिससे बच्चों के टैंक में गिरने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी के निवासियों ने एक टैंक को ढकवाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है।
कॉलोनी के आसपास रहने वाले आशीष, अनुराग अािद ने बताया कि बरसात के मौसम में कॉलोनी में पानी भरने की समस्या हो जाती थी। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कॉलोनी के पास ही एक सोख्ता टैंक बनवाया गया है। लेकिन निर्माण के बाद भी इसे सुरक्षित ढंग से ढकने की व्यवस्था नहीं की गई। लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि इसे जल्द नहीं ढका गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताया कि कॉलोनी में कई घर ऐसे हैंए जिनमें छोटे बच्चे हैं। खेल.खेल में बच्चे टैंक के पास चले जाते हैं और कई बार अंदर झांकते भी हैं। इससे बच्चों के टैंक में गिरने का खतरा बना रहता है। कॉलोनी के निवासियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि टैंक को ढकने के लिए मजबूत लोहे की जाली या ढक्कन लगाया जाना चाहिए। ताकि बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।