
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एक घर से दूसरे घर जा रहे दंपत्ति को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी गौरी देवी पत्नी राजा भइया का गांव में ही एक दूसरा मकान है। रविवार की शाम वह पति के साथ अपने दूसरे मकान में जा रही थी। तभी रास्ते में मोहल्ले के ही देवीशरण, भूपसिंह,व वीरू ने जबरन उन्हें रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए गाली देने लगे। जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने राजा भइया के सिर पर लाठी मार दी। जिससे वह घायल हो गए। पीडित महिला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को महिला की तहरीर पर अरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।