
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ले में सीसी रोड अधूरा पड़ा है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। साथ ही घरों के सामने जलभराव होता है। पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहारी पडैया निवासी कालीचरन ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में सीसी रोड डाली गई है। लेकिन इस रोड में बीच में छोड़ दिया गया है। ऐसे में जिस स्थान पर रोड छूटी है वहां कीचड़ और जलभराव हो जाता है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश के मौसम में इस स्थान से होकर निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों को निकलने के साथ वाहन चालकों को भी खासी दिक्कत होती है। कभी कभार वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं। इसके अलावा जलभराव होने पर पानी घरों में अंदर पहुंच जाता है। ऐसे में गृहस्वामियों को भी दिक्कत होती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस स्थान पर छूटे हुए सीसी रोड को पूरा कराया जाए। ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।