
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर नगर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। झंडा चौराहा, सब्जी मंडी और अन्य स्थानों पर आकर्षक ढंग से सजी राखी की दुकानों पर बहनों ने दिल खोलकर खरीदारी की। राखियों की चमक और खरीददारों की भीड़ ने बाजार को पूरी तरह त्योहारी रंग में रंग दिया।
शुक्रवार को सुबह से ही बाजारों में रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर चहल-पहल बढ़ गई थी, लेकिन शाम होते-होते सड़कों और फुटपाथों पर लगी राखी की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदार भी ग्राहकों की संख्या और बिक्री से उत्साहित नजर आए। राखियों की डिजाइन में इस बार खासा वैरायटी देखने को मिली। बाजार में कार्टून राखियां, लाइट वाली राखियां, मोती और कढ़ाईदार राखियां, चंदन और रुद्राक्ष राखियां, और चॉकलेट वॉच राखी गिफ्ट सेट जैसी कई आधुनिक और पारंपरिक राखियों की भरमार रही। छोटे बच्चों के लिए डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडरमैन और सुपरहीरो राखियों की खूब मांग रही, जबकि युवतियों ने स्टोन वर्क और हैंडमेड राखियों को ज्यादा पसंद किया। इसके अलावा बाजारों में राखी के साथ मिलने वाले राखी थाली सेट, डिजाइनर रोली-चावल के पैक, और गिफ्ट हैंपर की भी अच्छी खासी बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर भी मिठाइयों की पैकिंग के ऑर्डर बढ़े, खासकर काजू कतली, गुलाब जामुन और इमरती की अधिक मांग देखी गई। रक्षा बंधन को लेकर नगर में त्योहारी माहौल बना रहा और बाजार में पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे व्यवस्था पूरी तरह सुचारु बनी रही। अब सबकी निगाहें शनिवार को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व पर हैं, जब बहनें भाइयों की कलाई पर प्रेम का धागा बांधेंगी और उनके लंबी उम्र की कामना करेंगी।



