
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दो वर्ष पूर्व जालौन बाबई काशीपुरा मार्ग व काशीपुरा कुठौंदा संपर्क मार्गों की मरम्मत कराई गई थी। संपर्क मार्गों की मरम्मत होने के बाद दोनों मार्ग उखड़ गए हैं। मार्ग पर जगह जगह गड्डे होने के कारण ग्रामीणों का निकलना चलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने सड़कों की पुनः मरम्मत कराने की मांग की है।
काशीपुरा से कुठौंदा बुजुर्ग दो किमी संपर्क मार्ग पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में विशेष मरम्मत के अंतर्गत पीसी व सील कोट से नवीनीकरण का कार्य कराया गया था। जिसकी कुल लंबाई लगभग दो किमी थी। इसी तरह जालौन बाबई कुठौंदा बुजुर्ग मार्ग की 2.8 किमी लम्बे सम्पर्क मार्ग की 2023-24 में मरम्मत कराई गई थी। मरम्मत के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण सड़क मजबूत व टिकाऊ नहीं बन सकी। मरम्मत के दौरान पीसी व सील कोट कराया गया था। दोनों ही सड़के मरम्मत के कुछ ही समय बाद उखड़ने लगी थी। मरम्मत के बाद सड़क उखड़ने से कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने इस मार्ग के मरम्मत की मांग आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से की थी। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुनील कुमार ने शिकायतकर्ता को अवगत कराया है यह मार्ग अभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में है। इसके लिए ठेकेदार को क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही मार्ग का निर्माण करा दिया जाएगा।



