नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को भेजा चार सूत्री ज्ञापन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।
बहुजन समाज पार्टी के डॉ. रमेश दोहरे, नरेश बाबू सोनी, दुर्गा प्रसाद, नरेंद्र वर्मा, राजेश कुमार, निर्मल जाटव, अवनीश दीक्षित, अजय कुमार, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार, वसीम, रफीक, बंगाली, सुमित, सुनील, शहीद आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय कुमार मौर्य को सौंपकर बताया कि नगर में अनियमित तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाया गया था। नगर पालिका के चुनाव के समय सभी दलों के उम्मीदवारों ने हाउस टैक्स को कम करने का वादा किया था। लेकिन चुनाव संपन्न्न होने के बाद इस दिशा में कुछ नहीं किया गया। पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मांग कि है कि नगर पालिका परिषद जालौन को उरई विकास प्राधिकरण में सम्मिलित न किया। इससे यहां के बाशिंदों पर आर्थिक बोझ बढेगा और नगर की पहचान भी प्रभावित होगी। उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र से जालौन विधानसभा को पृथक किया जाए जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके। शिक्षा का स्तर सुधारने और समान शिक्षा के तहत पूरे प्रदेश में सभी स्कूलों में एक ही पाठ्यक्रम लागू किया जाए। बसपाईयों ने राज्यपाल से जनहित में मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन्हें पूरा कराने की मांग की है।