
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्थानीय गेस्ट हाउस में किया गया, जिसमें समाज के लोगों की उपस्थिति में संगठन के भावी कार्यों व नेतृत्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
मंगलवार को एक गेस्ट हाउस में आयोजित क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लल्लू सोनी ने कहा कि हमारा समाज परंपराओं से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम नई पीढ़ी को नेतृत्व में शामिल करें और उन्हें मंच दें। यह बैठक सिर्फ संगठन का चुनाव नहीं बल्कि एकजुटता और विकास का संकल्प है। हमें एकजुट होकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। बैठक में पूर्व सभासद नरेश बाबू सोनी को सोनार समाज का अध्यक्ष चुना गया। वहीं, प्रचार मंत्री के पद पर श्यामजी सोनी एवं हरशू सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में हुई, और समाज के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक में नवमनोनीत अध्यक्ष नरेश बाबू सोनी ने कहा कि वह हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहे हैं और अब इस नई जिम्मेदारी के साथ और भी मजबूती से समाज के हित में कार्य करेंगे। उनकी प्राथमिकता युवाओं को जोड़ना, शिक्षा को बढ़ावा देना और जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना रहेगा। बताया कि वह अपने समाज को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाएंगे। बैठक का संचालन गणेश आचार्य और देवेश स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर लल्लू सोनी जखा, श्यामसुंदर सोनी, मुन्नी सोनी रूरा), रामकिशोर सोनी, लल्लू ठेकेदार, रामेश्वर दयाल सोनी, रामू, अवधेश सोनी छानी, वीरेंद्र सोनी, कृष्ण कुमार, बंटे सोनी, कमलेश सोनी, मुकेश सोनी, विनोद सोनी, कपिल सोनी, मनीष स्वदेश, मदन सोनी, कल्लू सोनी, प्रांशू, राममोहन, नरेंद्र सोनी सरावन, सरमन, पंकज सोनी, दीपक सोनी, राजेश सोनी, राजकुमार सोनी, अन्नू आदि मौजूद रहे।