
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। घर के बाहर निकला नाला विस्मार हो गया है। नाला विस्मार होने से बरसात का पानी घर में भर रहा है। पानी भरने के कारण ग्रामीण को दिक्कत हो रही है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर नाले का निर्माण कराने की मांग की है।
विकास खंड के ग्राम सिहारी दाउदपुर निवासी चरण सिंह ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में पानी की निकासी के लिए एक नाला बना हुआ था। समय के साथ नाला जर्जर हो गया और नाले की मरम्मत न होने के कारण वह समय के साथ विस्मार हो रहा है। नाला का अस्तित्व समाप्त होने से पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। बताया कि नाले के समीप ही उसका घर बना हुआ है। नाला विस्मार होने से उसके घर के पास जलभराव होने से उसका कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जो कभी भी गिर सकता है। ग्रामीण ने बरसात में पानी की निकासी के लिए नाले की खुदाई कराने और बरसात के बाद नाले का पुनः निर्माण कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों के कच्चे मकानों को गिरने से बचाया जा सके।