
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। तहसील क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे स्थित लोहई दिवारा गांव में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित परिवारों को आपदा राहत किट का वितरण किया गया। इसमें खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और आवश्यक दवाएं शामिल थीं।

वितरण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विनय मौर्य ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के जलस्तर की हर घंटे निगरानी की जा रही है। हालंाकि अब नदी का पानी लगातार कम हो रहा है। फिर भी जहां लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित राहत चौकियों पर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फूड पैकेट का वितरण, पशुओं के लिए चारा व्यवस्था और प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन ने सभी प्रभावित गांवों में सतर्कता बरतने की अपील की है और लोगों से नदी के समीप जाने से बचने को कहा है। जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। राहत वितरण के दौरान ग्राम प्रधान संदीप दीक्षित, ने भी मदद की। इस दौरान एक सैंकड़ा से अधिक परिवारों को राहत किट का वितरण किया गया।


