
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंजिश के चलते ग्रामीण के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस न3 आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के अनवर व रहीश उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन विवाद करते रहते हैं। आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह किसी काम के चलते वह गांव में जा रहा था। तभी दोनों ने उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ अभद्रता करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। उसे पिटता देखकर अन्य ग्रामीणों को आता देखकर दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।