
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई से औरैया जा रहे व्यक्ति ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर बाइक खड़ी कर दी और नाश्ता करने लगा। सड़क किनारे खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
उरई निवासी रामसिंह ने पुलिस को बताया कि वह बाइक से उरई से औरैया जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर बाइक खड़ी कर दी और नाश्ता करने लगे। इसी दौरान अज्ञात चोर सड़क किनारे खड़ी बाइक को चोरी कर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।