
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कृषि भूमि को चकबंदी के समय गलत तरीके से तालाब की भूमि के रूप में दर्ज कर दिया गया। जिससे किसान परेशान हैं। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गलत तरीके से दर्ज भूमि को कृषि भूमि के रूप में दर्ज कराने की मांग की है।
हरदोई राजा के किसान कपूर सिंह, करन सिंह, अमर सिंह, कैलाश, मोतीलाल, सर्वेश, नाथूराम, रामप्रकाश, कुंवर सिंह आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि गोकुलपुरा मजरे के मौजा हरदोई राजा में गाटा संख्या 447 कृषि भूमि है। यह कृषि भूमि चकबंदी के समय गलत तरीके से तालाब की भूमि के रूप में दर्ज कर दी गई। जबकि पूर्व में यह भूमि सेठ गोकुलदास की धर्मपत्नी के नाम से संक्रमणीय भूमि के रूप में दर्ज थी। गलत तरीके से इसे तालाब की भूमि के रूप में दर्ज किए जाने से किसान परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि गलत तरीके से तालाब के रूप में दर्ज भूमि को पुनः संक्रमणीय कृषि भूमि के रूप में दर्ज किया जाए।