अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन गिन्नौट बाग में किया गया।इस दौरान 145 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, उप सभापति जिला सहकारी बैंक श्रीकांत कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि एड. दिनेश गोस्वामी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, नपाध्यक्ष रजनी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले जोड़ों के लिए आज का दिन अत्यधिक सौभाग्यशाली है, क्योंकि आज उनके लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभार्थी को 51 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें नए जीवन की शुरुआत है सहायता मिलती है।