
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। राशनकार्ड धारक को कम राशन देने की शिकायत पीड़ित ने डीएम से की थी। शिकायत करने से नाराज कोटेदार ने राशन लेने गए युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने पूर्व में कोटेदार संतोष कुमार द्वारा खाद्यान्न की घटतौली किए जाने की शिकायत डीएम से की थी। कोटेदार द्वारा की जा रही घटतौली की शिकायत की जांच डीएम ने पूर्ती निरीक्षक को दी थी। शिकायत किए जाने से कोटेदार नाराज हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह राशन लेने गया था। तभी उसने शिकायत को लेकर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। जब उसने रोकने की कोशिश की तो उसने डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया जिसमें उसे चोटें आईं और वह घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।



