
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंजिश के चलते महिला के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथेरी निवासी साक्षी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही तेजप्रताप व व राजू उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते थे। आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी दोनों वहां आए और विवाद करने लगे। रोकने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।