
कप्तान सिंह राजावत
रामपुरा जालौन: यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से उत्पन्न संभावित बाढ़ संकट को भांपते हुए जिला प्रशासन पहले ही हरकत में आ गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने आज बाढ़ संभावित एवं प्रभावित क्षेत्रों का जमीनी निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं का त्वरित मूल्यांकन करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों ने ग्राम नरोल, निनावली समेत अन्य संवेदनशील गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उन्हें प्रशासनिक सुरक्षा व सहायता का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रामपुरा (माधौगढ़) में संचालित राहत केंद्र का भी भ्रमण किया गया, जहां भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं की वस्तुनिष्ठ समीक्षा की गई। जनपद की तीनों तहसीलों कालपी, जालौन एवं माधौगढ़ से होकर बहने वाली यमुना नदी का जलस्तर 30 जुलाई को अपराह्न 3 बजे 107.820 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चेतावनी बिंदु 107 मीटर से ऊपर तथा 108 मीटर के खतरे के बिंदु के निकट है। जलस्तर में और वृद्धि की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी विभागों को पूर्व-सक्रिय मोड में तैनात कर दिया है। अब तक बाढ़ से प्रभावित 11 गांवों के 1150 लोग प्रशासनिक सहायता की परिधि में आ चुके हैं। प्रभावित गांवों में कालपी तहसील के पड़री, रायड़ दिवारा, गूढ़ा खास, उरकराकला; माधौगढ़ तहसील के निनावली जागीर, कुसेपुरा, किशनपुरा, डिकौली जागीर,बिलौड तथाजालौन तहसील के संकरपुर, भदेख, टिकरी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा 16 बाढ़ राहत केंद्र सक्रिय किए गए हैं, जहां आश्रय, भोजन, चिकित्सा, पेयजल और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था है। पशुओं के लिए भी भूसा, टीकाकरण व दवा की आवश्यक आपूर्ति की जा रही है। जनपद में 36 छोटी नावें, 16 बड़ी नावें और 20 मोटरबोट राहत एवं निकासी कार्यों में तैनात की गई हैं। एसडीआरएफ टीम भी मौके पर मौजूद है और सक्रिय बाढ़ चौकियों के माध्यम से गांव-गांव सतत निगरानी की जा रही है।सकारात्मक पहलू यह है कि अब तक कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने कहा, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और कोई भी आपात स्थिति उत्पन्न होने पर प्रशासनिक तंत्र पूरी क्षमता के साथ तैयार है। साथ में प्रभारी तहसीलदार माधवगढ़ भुवनेश कुमार और नायब तहसीलदार राहुल यादव एवं थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह शाम तक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार राजपूत आदि लोगों ने भ्रमण किया