उरई

लोधी समाज के प्रतिभावान बच्चों का हुआ सम्मान, भविष्य निर्माण पर मिला मार्गदर्शन

लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को मंडपम गेस्ट हाउस, उरई में लोधी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ज्वाइंट कमिश्नर, भारत सरकार अमर पाल सिंह लोधी ने स्वामी ब्रह्मानंद के आदर्शों को याद करते हुए समाज को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने और लक्ष्य की स्पष्टता के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री लोधी ने कहा, “हमें अपना लक्ष्य तय कर, रणनीतिक ढंग से उसे प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।” उन्होंने आधुनिक युग में अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर ज्ञान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में इन कौशलों के बिना उच्च पदों तक पहुँचना कठिन है।
उन्होंने यह भी बताया कि लक्ष्य संस्था समाज के मेधावी बच्चों को निःशुल्क नीट, यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी उपलब्ध करा रही है, जिससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के छात्र भी बराबरी से आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में लक्ष्य राठ टीम, लोधी क्षत्रिय एसोसिएशन उरई, तथा विभिन्न जिलों एवं प्रदेशों से आई लक्ष्य फाउंडेशन की इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. आर. पी. सिंह राजपूत, मनोज राजपूत, रामवतार बाबू जी, किशोरी बापू, अंबिका प्रसाद, अजीत राजपूत, धीरेन्द्र राजपूत, इंद्र प्रकाश सिंह, इंदु लोधी, जगदीश शरण लोधी, रामनारायण लोधी, गयाप्रसाद लोधी, गांधी बापू, उदय भान लोधी, मनोज लोधी, चंद्रप्रकाश राजपूत सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश लोधी एवं उदय करन लोधी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button