
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन एमएल कांवेंट स्कूल में किया गया। जिसमें नगर के भूतपूर्व सैनिकों को विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।
एमएल कांवेंट स्कूल में राव कुमार सेंगर, हरिशंकर, रघुवीर कुशवाहा, आसिफ हसन एवं अन्य सैनिकों को स्कूल प्रबंधक गौरव गुप्ता ने नारियल देकर एवं शाल पहनाकर सम्मान किया। बच्चों ने अतिथियों को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी। बच्चों ने वीर जवानों से युद्ध की तकनीकियां, कठिनाइयों एवं विभिन्न हथियारों, अनुशासन आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। वहीं जवानों ने भी बच्चों को युद्धों की कई मर्म स्पर्शी कहानियां, मोर्चे पर होने वाली परेशानियां, सेना के अनुशासन, नियम, कर्त्तव्य, देशभक्ति के बारे में अनुभव साझा किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्यामानंद त्रिपाठी, सुनील पांडेय आदि मौजूद रहे।