जालौन

सडीएम विनय कुमार मौर्य ने सीएचसी कुठौंद का किया आकस्मिक निरीक्षण

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। शनिवार को एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने सीएचसी कुठौंद का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां आमजनमानस को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की गहन जांच की और मरीजों और कर्मचारियों से संवाद किया।
एसडीएम ने सबसे पहले ओपीडी कक्ष की व्यवस्था देखी और पर्चा बनवाने आए तीमारदारों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने महिला और पुरूषों के लिए अलग अलग लाइन बनवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने दवा वितरण कक्ष और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद तीमारदारों और मरीजों से सुविधाओं की स्थिति जानी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने एसडीएम को टीकाकरण अभियान एवं क्षय रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ‘निक्षय’ कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी। एसडीएम ने इन अभियानों की सराहना करते हुए इन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर एसडीएम ने उनका हालचाल लिया और इलाज की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कहा कि मरीजों को संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दवाओं के नियमानुसार वितरण, समय से जांच, और मरीजों के साथ उचित व्यवहार पर बल देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को समय से और प्रभावी रूप में मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. गोपाल, फार्मासिस्ट अवनीश कुमार, क्षयरोग केंद्र प्रभारी बृजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button