
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी को चार दिन पूर्व रापटगंज निवासी उमंग बहाला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला है। पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दज कर तलाश शुरू कर दी है।