
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी तहसीलदार तारा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें चार शिकायतें दर्ज हुईं। राजस्व विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी तहसीलदार तारा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। रामप्रताप शहजादपुरा ने सरकारी आवास और शौचालय न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। चंद्रमोहन प्रतापपुरा ने विपक्षियों द्वारा खेत पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें लक्ष्मी देवी निवासी दलालनपुरा ने रामबिहारी व सिंकदर पर उसके मजदूरी के रुपये न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार ने शिकायत कोतवाली पुलिस को सौंपकर निस्तारण कि निर्देश दिए। लाखन, कुंवर सिंह, बबलू कुशवाहा, प्रशांत छिरिया सलेमपुर ने नाली की सफाई और जलभराव की समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज कराई। तीनों शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर निर्धारित समय में शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। वहीं, रागिनी देवी ने हदबंदी व पत्थर गड्डी उखाड़कर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई। जिस पर विपक्षी को बुलाकर तत्काल शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर कोतवाल अजीत सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।