
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के बैठगंज में पुलिस चौकी के बगल में स्थित प्राचीन कुएं पर अवैध कब्जा और नगर पालिका द्वारा उसे स्थान को बंद करनें के लिए किए जा रहे निर्माण को तहसील प्रशासन ने रूकवा दिया। इसको लेकर बैठगंज क्षेत्र के दुकानदारों ने प्रभारी तहसीलदार से शिकायत की थी।
बाजार के लोगों ने प्रभारी तहसीलदार तारा शुक्ला को बताया था कि चौकी के बगल में ही स्थित प्राचीन कुआं न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं के दौरान भी यह पानी का प्रमुख स्रोत रहा है। साथ ही, इसके पास एक पीपल का पेड़ भी स्थित है, जहां शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिदेव की पूजा-अर्चना करने आते हैं। एक रास्ता पार्क की ओर भी जाता है, जिससे यहां आमजन की आवाजाही बनी रहती है। उन्होंने शिकायत की थी कि कुछ लोग इस कुएं में कूड़ा डालकर उसे पाटने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही नगर पालिका कर्मचारी कुएं के चारों ओर दीवार खड़ी कर इसे बंद कर रहे हैं। इससे न सिर्फ जलस्रोत समाप्त हो जाएगा बल्कि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में पानी की उपलब्धता भी प्रभावित होगी। दुकानदारों की शिकायत पर प्रभारी तहसीलदार तारा शुक्ला मौके पर लेखपाल वैभव त्रिपाठी के साथ पहुंचीं और राजस्व अभिलेखों की जांच कराई। जांच में पता चला कि जिस भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था वह राधेश्याम के नाम दर्ज है। जिस पर बिना अनुमति पक्का निर्माण नहीं हो सकता। साथ ही, नगर पालिका द्वारा बिना स्वीकृत स्टीमेट के बाउंड्री निर्माण कराई जा रही थी, जो नियमों के विरुद्ध पाया गया। प्रभारी तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को रुकवाया और स्थल पर खड़ी की गई दीवार को हटवाया।