
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लंबे समय से प्रतीक्षित अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती आखिरकार हो गई है। सोमवार को डॉ. हरीकिशन प्रजापति ने बतौर अस्थि रोग विशेषज्ञ (ऑर्थाेपेडिक सर्जन) पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने चिकित्सा सेवा की शुरुआत भी कर दी और पहले ही दिन एक मरीज के पैर से सफल ऑपरेशन कर रॉड निकाली।
सीएचसी में अस्थि रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और उन्हें जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब अस्थि रोगों से पीड़ित या एक्सीडेंट के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र में अब हड्डी टूटने, मोच, जोड़ दर्द, फ्रैक्चर और प्लास्टर से संबंधित तमाम इलाज स्थानीय स्तर पर संभव हो पाएंगे। डॉ. हरिकिशोर प्रजापति ने सोमवार को एक मरीज के पैर में लगी रॉड निकालने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज की हालत सामान्य है।