
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सावन माह के पवित्र अवसर पर जय बाबा वैद्यनाथ अमरदानी ग्रुप द्वारा नगर में कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते वातावरण में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा। धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से ओत-प्रोत इस कांवड़ यात्रा ने नगरवासियों को आध्यात्मिक अनुभूति से सराबोर कर दिया।
यात्रा की शुरुआत नगर के बड़ी माता मंदिर परिसर से हुई, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शंकर की आरती कर कांवरियों को विदा किया गया। यात्रा छोटी माता मंदिर, सब्जी मंडी, तहसील रोड, कांजी हाउस, देवनगर चौराहा होते हुए पेट्रोल टैंक स्थित हनुमानजी मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। रास्ते मे कांवरियों का फूलों की वर्षा, शीतल जल वितरण, और फलाहार वितरण कर स्वागत किया गया। यात्रा में रामशरण तिवारी, रामकुमार स्वर्णकार, उमेश कुमार गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, मुन्ना अग्रवाल, उमेश ककइया, सुमन सोनी, वीरेंद्र गुप्ता, धीरज प्रजापति, राज सोनी, आशुतोष गुप्ता, अवध सक्सेना, भूरे यादव, कल्लू यादव, कैलाश सोनी, हरी राजपूत व मोनू आदि मौजूद रहे।