
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बिजली विभाग के मेगा कैंप का आयोजन पुराना अस्पताल मैदान पर किया गया। जहां बिल संसोधन, नया कनेक्शन, लोड अधिभार संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। मेगा कैंप में 119 शिकायतें पंजीकृत की गईं। जिनमें 86 शिकायतों का समाधान किया गया। शेष शिकायतों का निस्ताराण जां्रच के बाद किया जाएगा।
पुराना अस्पताल मैदान पर आयोजित बिजली विभाग के मेगा कैप में 119 शिकायतें पंजीकृत हुईं। जिनमें बिजली बिल में सुधार संबंधी 109 शिकायतें पंजीकृत की गईं। जिनमें 79 शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। एक नए कनेक्शन से संबंधित शिकायत दर्ज की गई। लेकिन उसका समाधान नहीं हो सका। लोड बढ़ाने से संबंधित दो शिकायतें पंजीकृत हुईं। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। मीटर में खराबी संबंधी पांच शिकायतें दर्ज की गई। सभी शिकायतों का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान बकाएदारों से नौ लाख रुपये की वसूली भी गई। वहीं, बिल जमा न करने वाले 112 उपभोक्ताओं के संयोजन भी विच्छेद किए गए। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि समस्याओं से बचने के लिए अपने बिलों का समय पर भुगतान करते रहें। इस मौके पर एसडीओ रामसुधार, जेई नवीन कंजौलिया, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी आदि मौजूद रहे।