गुरु पूर्णिमा पर फॉस्टर किट्स स्कूल के बच्चों ने किया गुरुओं का सम्मान
गीत, भाषण व नाट्य मंचन से किया गुरु महिमा का गुणगान

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई, जालौन। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर फॉस्टर किट्स पंडित दीनदयाल स्कूल क़े बच्चों नें गुरुओं क़े घर जाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों को माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर उनका अभिनंदन किया। गुरुओं में डी.ए.वी. इंटर कॉलेज उरई के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार पांडे, डी.वी.सी. उरई के प्रोफेसर डॉ. जे.पी. पचौरया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेसिक शिक्षा परिषद उरई के प्रधानाध्यापक कृष्णानंद बुधौलिया समेत कई शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
छात्रों ने गीत, भाषण और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से गुरुओं की महिमा का गुणगान किया। विद्यालय परिसर गुरु वंदना से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गुरु के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना जागृत करना रहा।
इस अवसर पर स्कूल की चेयरमैन विनीता मैसी, वाइस प्रिंसिपल कोमल, कीर्ति दीक्षित, प्रधानाचार्य रूचि सक्सेना, ऑफिस इंचार्ज प्रिया पुरवार व अध्यापिका स्वाति श्रीवास्तव, सृस्टि समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।