खंड शिक्षा अधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय अटरा कलां का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई, जालौन। खंड शिक्षा अधिकारी महेवा रंगनाथ चौधरी ने शुक्रवार को ब्लॉक महेवा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय अटरा कलां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, भौतिक सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का गहन अवलोकन किया।
विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कक्षाओं की सुव्यवस्था और छात्रों की सक्रिय भागीदारी देख खंड शिक्षा अधिकारी ने संतोष जताया। उन्होंने शिक्षकों के अनुशासन, समयपालन और शिक्षण पद्धतियों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पाठ्य सामग्री का आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुतीकरण देखकर श्री चौधरी ने विद्यालय को अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
उन्होंने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी कक्षाओं को निपुण बनाए जाने पर बल दिया और निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से नियमित छात्र आकलन कराने के निर्देश दिए। विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रदीप निरंजन द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट, मिड-डे मील, नामांकन स्थिति और अभिभावकों के साथ संपर्क व्यवस्था पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
श्री चौधरी ने शिक्षकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अधिक गतिविधि आधारित एवं बाल केंद्रित शिक्षण को अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन मूल्यों, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और डिजिटल साक्षरता को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं।
उन्होंने “स्कूल चलो अभियान” के तहत विद्यालय में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों से शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की। निरीक्षण के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से संवाद कर उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया और स्वच्छता बनाए रखने, माता-पिता का सम्मान करने व समाज का नाम रोशन करने का संदेश दिया।