
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। भंडारा खाने के दौरान परिसर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोरों की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली कुठोंद क्षेत्र के ग्राम रिनिया निवासी अमित दोहरे ने पुलिस को बताया कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा में रिश्तेदार के यहां भागवत कथा का आयोजन था। जिसके समापन पर भंडारे का आयोजन था। भंडारे में वह बाइक लेकर दलालनपुरा मोहल्ले में गए थे। कार्यक्रम स्थल के बाहर बाइक खड़ी करके वह भंडारा खाने चले गए। कुछ समय बाद जब वह वापस आए तो बाइक गायब थी। बाइक के गायब होने पर उसने बाइक की काफी तलाश की लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और बाइक चोरों की तलाश कर रही है।