
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। सरकारी नल में सबमर्सिबल पंप डालकर कब्जा करने और मना करने पर अभद्रता करने व मारपीट की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी दामिनी सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने सरकारी नल लगा हुआ है। जिससे मोहल्ले के लोग पानी भरते हैं। लेकिन इस सरकारी नल पर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है और उसमें सबमर्सिबल पंप डाल दी है। जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी भरने में दिक्कत हो रही है। अब वह उसमें चेम्बर बना रहे हैं। जब उन्हें चेम्बर बनाने से मना किया तो वह अभद्रता करने लगे और मारपीट की धमकी देने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।