उरई

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में दो पदाधिकारी नियुक्त, संगठन को मिली नई ऊर्जा

वीर बहादुर सिंह बने जिला प्रभारी, नरेंद्र सैनी को मिली जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

उरई,जालौन। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के रिक्त पदों को भरते हुए दो प्रमुख नियुक्तियाँ की गईं। इस अवसर पर संगठन को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संकल्प भी लिया गया। बैठक में वीर बहादुर सिंह निरंजन को जालौन जनपद का नवमनोनीत जिला प्रभारी और पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र सैनी को पदोन्नत कर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। दोनों नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण और व्यापार मंडल की पटिका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वही घोषणा करते हुए कहा कि जनपद में रिक्त पदों की भरपाई करके संगठन की तरफ सें भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा।
प्रदेश महामंत्री संजय गुप्ता ने कहा संगठन को मजबूती देने के लिए समर्पित और जमीनी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में लाना हमारी प्राथमिकता है। हमें पूरा विश्वास है कि वीर बहादुर और नरेंद्र सैनी के नेतृत्व में संगठन जिले में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगा। नवमनोनीत जिला प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। व्यापारी वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर शासन-प्रशासन तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य रहेगा। वहीं नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने कहा कि व्यापारी हित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा हूँ और अब इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बैठक के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई और संगठनात्मक मजबूती, एकजुटता और सक्रियता को लेकर रणनीतिक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को जनपद में और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बुंदेलखंड वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन कुमार शिवहरे, बुंदेलखंड महामंत्री दीपक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत, जिला उपाध्यक्ष मु. अहमद, जिला मंत्री विवेक कुमार,जिलामंत्री नाजिम अली, जिलामंत्री दीपक निरंजन , वीरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, निखिल जैन, विनायक द्विवेदी, प्रवीण कुमार, जावेद अख्तर, हुसैन बरकाती, अनिल कुमार, हृदय नारायण, विश्वास कुमार, शिवेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष कुमार, सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार, विवेक गुप्ता,पवन कुमार, मनीष कुमार,राजेंद्र कुमार, मनीष,चंदन,चेतन कुमार, मोहित कुमार सहित 50 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button