पिता की छठवीं पुण्यतिथि पर कपिल गुमावली ने श्रद्धांजलि स्वरूप राहगीरों को बांटी लस्सी, किया पौधारोपण
रामनगर झांसी रोड पर हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोगों ने ली सहभागिता

उरई,जालौन। समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता व समाजसेवी कपिल यादव गुमावली ने रविवार को अपने पूज्य पिता स्वर्गीय पूरन सिंह यादव की छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप रामनगर झांसी रोड पर राहगीरों को ठंडी लस्सी एवं प्रसाद वितरित किया। इस सेवा कार्य के जरिए उन्होंने पिता की स्मृति को नमन किया और समाजसेवा की भावना को जीवंत रखा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नागरिक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में कपिल गुमावली ने कहा कि
पिता जी ने समाजसेवा को जीवन का प्रमुख उद्देश्य बनाया था। उन्हीं की प्रेरणा से मैं भी जनसेवा में लगा हूं। हर साल पुण्यतिथि के मौके पर न केवल प्रसाद वितरण करता हूं, बल्कि पांच पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता हूं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पौधारोपण भी किया और युवाओं से अपील की कि वे जीवन में सेवा और हरियाली को भी प्राथमिकता दें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हेमंत निरंजन, रामजी दुबे, विक्रांत भाटिया, मोहन यादव, सोनू निरंजन, रामशरण गुप्ता, बलराम दीक्षित, आशु पटेल, अनूप भाटिया, रामचरण रायक्वार सहित कई गणमान्यजन एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।