
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई)। अवैध वसूली देने से मना करने पर कुछ लोगों ने मिलकर न सिर्फ ऑफिस में तोड़फोड़ की थी बल्कि ऑफिस संचालक व उन्हें बचाने आए भाजपा नेता के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली थी। इस मामले में ऑफिस संचालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी दीपू चौहान ने पुलिस को बताया था कि उनका औरैया रोड पर रिलायंस पेट्रोल टैंक के पास ऑफिस है। जिसमें वह निर्माण संबंधी ठेकेदारी के ऑर्डर लेते हैं। दलालनपुरा मोहल्ले के मुकेश कुमार, शिवम व खुशबू कुमार और शिवम निवासी अतरछला व एक अज्ञात व्यक्ति शनिवार की रात करीब 10 बजे उनके ऑफिस में आकर अवैध रूप से रुपयों की मांग करने लगे। जब उन्होंने रुपये देने से मना किया तो सभी ने मिलकर न सिर्फ ऑफिस में तोड़फोड़ की बल्कि मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। जब उन्हें बचाने भाजपा नेता रामू गुप्ता आए तो उनके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले को लेकर सीओ रविंद्र गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।