
रिपोर्ट अनुराग श्रीवास्तव संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन (उरई) । बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार गिरकर चुटहिल हुआ। बाइक सवार ने उसके गिरे होने का फायदा उठाकर एक व्यक्ति पर तेरह हजार रुपये निकाल ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मड़ोरी निवासी बृजेश सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे वह जालौन से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह कोंच चौराहे पर पहुंचा तो उसकी बाइक का संतुलन बिगड गया और वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसके घायल होने का फायदा उठाकर उसकी जेब में पड़े तेरह हजार रुपये निकाल लिए और वहां से भाग गया। किसी तरह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज हुआ। पीड़ित ने पुलिस से उसके तेरह हजार रुपये बरामद कराने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।