
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत बैजूबाबा मंदिर के पास शुक्रवार की रात दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक कार के चालक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बिहार के कैमूर जिले के इसिया चैनपुर निवासी धीरज पटेल खेती के काम के लिए मजदूर लेने के लिए सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में आया था, यहां से तीन मजदूरों को लेकर लौट रहा था, रात आठ बजे सुकृत स्थित बैजूबाबा मंदिर के पास आगे जा रही दिल्ली नंबर की कार ब्रेकर पर धीमी हो गई,पीछे चल रही बिहार नंबर की कार उससे टकराते हुए पलट गई, घटना में कार चालक धीरज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, और कार में सवार तीन अन्य मजदूर घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है !