
सोनभद्र। लोकनाथ इंटरमीडिएट कालेज बघनारी में गुरुवार को पावन खिण्ड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे कालेज के विद्यार्थियों के साथ जिले के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। जय भवानी – जय शिवाजी का जयघोष गूंजता रहा ।
मुख्य वक्ता विजय शंकर चतुर्वेदी ने पावन खिंड दौड़ के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।, जाणता राजा महानाट्य के संयोजक रमेश मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन का संदेश पूरे राष्ट्र में जाएगा।, पूर्व विधायक तीरथराज ने कहा कि भारत अब मैराथन दौड़ को तिलांजलि देगा और देश के स्वाभिमान से जुड़ी पावन खिंड दौड़ को अपनाएगा। पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आज पूरे सोनभद्र के होनहार युवाओं ने पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग कर मिट्टी का कर्ज अदा किया है। आयोजन समिति के संयोजक राहुल श्रीवास्तव ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधक श्रीकांत दुबे और प्रधानाचार्य सतीश पांडेय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। दौड़ में संजीव त्रिपाठी, सुनील सिंह, रामनिवास तोमर , तेजवंत पांडेय , अनिल पाठक, सत्यदेव पांडेय , राहुल श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया ।